Utrakhand: ( शरीफ मलिल ): पिरान कलियर पहँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पिरान कलियर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की साफ सफाई की जांच की। साथ ही निरीक्षण कर राजकीय अभिलेखों को जांचा और अभिलेखों को अपडेट रखने के दिए निर्देश। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पिरान कलियर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से सबसे पहले उन्हें गार्द ने सलामी दी।इसके बाद शस्त्र, असलाह देखा और सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। साथ ही वांछित अपराधियों के बारे में जानकारी लेने के साथ थाने में रखे अभिलेख खंगाले। उसके बाद थाने में लगे हिस्ट्रीशीटर लिस्ट को देखा हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में दर्ज आरोपी के बारे में जानकारी की।एसएसपी ने कहा कि जिस क्षेत्र में काम कर रहे हो वहां की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया
इस दौरान पत्रकारों को बताया कि थाना पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है जल्द ही थाने को नया भवन मिल जाएगा। साथ थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने में आए तो उसकी समस्या का समाधान थाने पर ही होना चाहिए उसके साथ शालीनता का व्यवहार करना चाहिए। कोई फरियादी थाने से खाली नही लोटना चाहिए और थाने पर आने वाले फरियादी की शिकायत की पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी साथ ही थाना क्षेत्र में घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये रात्रि गस्त पर विशेष ध्यान देने को कहा है। कलियर में आने वाले बाहरी लोगो के भी जांच पड़ताल करने के लिए कहा और कहा की पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल होने पर यहां बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन अभियान लगातार चलाया जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पिरान कलियर थाना अस्थाई भवन में चल रहा है जिस कारण साफ सफाई की भी समस्या है जो जमीन भवन के लिए आवंटित हुई है जल्द ही वहां पर भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा निरिक्षण के दौरान अभिलेखों में कुछ कमियां पाई गई हैं जैसे कि गांव देहात में होने वाले रंजिश झगड़े और अन्य खामियां मिली है जिनको दुरूस्त करने के लिए थाना अधियक्ष को निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह सीओ मंगलोर विवेक कुमार पिरान कलियर थाना अधियक्ष दिलवर सिंह नेगी एस आई अजय शाह इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज एस आई वीरेंद्र सिंह नेगी एकता ममगई व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।