Nehtaur: बिजनौर के नहटौर में अचानक ब्रेक फेल होने से एक 18 टायरा टैंकर पुलिस चैकपोस्ट के सामने पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर रात में पलटा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि चैकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
कहां पलटा टैंकर
नहटौर मे बीती रात करीब 3:30 बजे लाल कुआं हल्द्वानी से एक 18 टायरा टैंकर में सीमेंट की राख भरकर रुड़की जा रहा टैंकर अचानक हल्दौर चौराहे के निकट पुलिस चैकपोस्ट के सामने पलट गया। टैंकर चालक सहारनपुर निवासी बिलाल अहमद पुत्र खुशनूद ने बताया कि अचानक प्रेसर का पाइप निकलने गया था। जब उसने पुलिस चैकपोस्ट के मोड़ पर ब्रेक लगाये तो ब्रेक नहीं लगे और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर हर वक़्त भीड़ रहती है यदि टैंकर दिन में पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि उस समय चैकपोस्ट पर जो पुलिसकर्मी थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई कोई जानकारी की खबर नहीं है।