बिजनौर। उप कृषि निदेशक डॉ घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 19 नवंबर, 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा तमिलनाडू राज्य के कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त बटन दबाकर जारी की गयी।
उक्त कार्यक्रम जनपद स्तरीय सीधा प्रसारण वर्चुउल रूप में किया गया। उक्त कार्यकम में मुख्य अतिथि मा० जिला पंचायतअध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह एवं कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लगभग 250 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत वर्ष के 9 करोड़ कृषकों के खाते में 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि बटन दबाकर हस्तान्तिरित की गयी। जनपद के कुल 3,05,477 कृषकों के खाते में 61.09 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तान्तिरित की गयी।
प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में किसानों के कल्याणार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में भी जानकारी दी गयी। जनपद के समस्त विकासखंड, समस्त कोपरेटिव सोसाइटी एवं जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में का वर्चुअल रूप से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर मा० जिला पंचायतअध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत बिजनौर द्वारा उक्त कार्यक्रम में श्रीमती संगीता देवी ग्राम दयालवाला, श्री वेगराज सिंह ग्राम बांकरनगंला, श्री कुशलपाल ग्राम मीरापुर खादर, नौबहार सिंह ग्राम झलरी, श्री अनिल कुमार ग्राम औरंगपुर तारा, को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त प्राप्त करने पर प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया।