Utrakhand: उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएससी के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 350 टॉपर छात्र छात्राओं को आज रुद्रपुर में सम्मानित किया गया। रुद्रपुर काशीपुर बाईपास स्थित रुद्रा होटल में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में विधायक शिव अरोरा और पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय के डीन शिवेंद्र कश्यप ने रुद्रपुर क्षेत्र के 62 स्कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 350 छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए। इन बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।