पत्रकार शाकिर अली के पिता हाजी इब्राहिम का लगभग 95 वर्ष की उम्र में निधन

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बुलन्द भारत हिन्दी समाचार पत्र के जिला प्रभारी शाकिर अली के पिता हाजी मौहम्मद इब्राहिम बिमारी के चलते लगभग 95 वर्ष की उम्र में निधन। पत्रकारो, समाजसेवियो व राजनीतिक लोगों ने उनके आवास पर पहुच कर शोक संवेदनाए व्यक्त की। मंगलवार की रात्रि में मौहल्ला पठानपुरा निवासी जो Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बुलन्द भारत हिन्दी समाचार पत्र के जिला प्रभारी शाकिर अली के पिता हाजी मौहम्मद इब्राहिम बिमारी के चलते लगभग 95 वर्ष की उम्र में निधन। पत्रकारो, समाजसेवियो व राजनीतिक लोगों ने उनके आवास पर पहुच कर शोक संवेदनाए व्यक्त की। मंगलवार की रात्रि में मौहल्ला पठानपुरा निवासी जो ऑल इंडिया इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बुलन्द भारत हिन्दी समाचार पत्र के जिला प्रभारी शाकिर अली के पिता हाजी मौहम्मद इब्राहिम लगभग 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार पाकर नगर के पत्रकारो, समाजसेवियो व राजनीतिक लोगों ने उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदनाए व्यक्त की।

पैतृक कब्रिस्तान कुरैशियान में सुपुर्द ए खाक किया गया

जिनको बाद नमाज नमाज ए असर उनके पैतृक कब्रिस्तान कुरैशियान निकट हीरा पब्लिक स्कूल में सुपुर्द ए खाक किया गया। मरहूम हाजी मौहम्मद इब्राहिम के निधन पर नगर पालिका परिषद नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम, पूर्व चेयरमैन मौहम्मद मौअज़्ज़म खां एडवोकेट, बुलंद भारत के संपादक सलीम रूमी, पूर्व चेयरमैन पद प्रत्याशी हाजी मौहम्मद फैसल, पत्रकार ज़फर जैदी, शादाब ज़फ़र, नौशाद मुल्तानी,शहजाद नोमनी, डाक्टर वसीम बारी, आफताब आलम, नासिर कुरैशी, आकिफ हुसैन अक्की, फरहान खान, राकेश जुनेजा, अतीकुर्रमान, अब्दुल समद, नसीम उस्मानी, अनीस विशाल अंसारी, अवधैश शर्मा, राजपाल चौहान, एजा़ज़ अहमद, अबरार सलमानी, जकी मलिक, इरफान अंसारी, नादिर खान, निसार रहमानी, इनाम अहमद रहमानी, शाकिर अली रहमानी, इसरार अहमद, तुफैल रहमानी, अतीकुर्रमान, सदाकत रहमानी, जुनैद रहमानी, जाहिद रहमानी, नाजिम रहमानी, जीशान रहमानी, अरसलान रहमानी, अहम रहमानी, हैदर रहमानी, सरफराज रहमानी, आरिफ रहमानी, आसिफ रहमानी, असद रहमानी, शेर खान, सलमान इद्रीसी, कमर आलम, शमीम सिद्दीकी, सोनू आदित्य, अनुज शर्मा, संजय अग्रवाल, अल्ताफ रजा़, व्यापारी नेता कपिल सर्राफ, नज़र खां, कवि प्रदीप डेजी़, राजेश मिश्रा राजू आदि ने शोक व्यक्त करते हुए मरहूम के लिए दुवाए मगफीरत की।

Leave a Comment