Bijnor News: एसपी जादौन ने दरगाह आलिया पहुंचकर जायरिनो की सुरक्षा का लिया जाएगा

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर की तहसील नजीबाबाद क्षेत्र अंतर्गत जोगीपुरा दरगाह पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरगाह ए आलिया नज्फें ए हिंद पहुंचकर जायरिनो की सुरक्षा का लिया जाएगा। एसपी ने दरगाह की व्यवस्था को लेकर दरगाह अध्यक्ष इरम अली जैदी व सचिव मौलाना कसीम अब्बास वार्ता की।

एसपी ने कमेटी की जमकर तारीफ की

बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन पहुंचे दरगाह ए आलिया नज्फे़ ए हिंद जोगीपुरा जहां उन्होंने दरगाहें पर जायरिनों की सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी ने दरगाह की व्यवस्था को लेकर दरगाह अध्यक्ष इरम अली जैदी व सचिव मौलाना कसीम अब्बास और कमेटी की जमकर तारीफ की,एसपी की पुलिस टीम दरगाह पर दिन रात अपनी वर्दी का फर्ज निभा रही है । सुरक्षा को लेकर दरग़ाह के अध्यक्ष इरम अली जैदी और सचिव मौलाना कसीम अब्बास ने एसपी का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर दरगाह कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

/

Leave a Comment