रेलवे द्वारा पूछताछ केंद्र सेवा को लगभग 3 माह बाद पुन 24 घंटे के लिए शुरू किया गया

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में रेलवे द्वारा पूछताछ केंद्र सेवा को लगभग 3 माह बाद पुन 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया गया है आपकों बता दें कि रेलवे द्वारा बीते 29 फरवरी को उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद वर्षों पुरानी पूछताछ केंद्र की सेवा को 24 घंटे के स्थान पर मात्र 8 घंटे सुबह 8 बजे से साय 4 बजे तक कर दिया गया था जिसकी शिकायत आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्रालय को भी की थी शिकायत में बताया गया था कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर है और 24 घंटे यहां पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है और यात्रि पूछताछ केंद्र पर जाकर ही गाड़ियों के आवागमन के संबंध में-पता करते है रेलवे के इस फैसले से उन पैसेंजरो को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा जिस पर कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है आरटीआई कार्यकर्ता ने पुरानी व्यवस्था को पुन बहाल किए जाने की मांग पत्र में की थी इसी परिपेक्ष में रेलवे द्वारा सोमवार से पूछताछ केंद्र सेवा को पुन 8 घंटे के स्थान पर 24 घंटे कर दिया गया है वहीं पूछताछ केंद्र की यह सेवा अब पार्सल विभाग में शुरू होगी। वही रेलवे के इस फैसले की आमजन ने सरहाना की है। उधर रेलवे स्टेशन की पूछताछ सेवा 24 घंटे पुन शुरू होने की पुष्टि स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा ने भी की है।

Leave a Comment