कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन गांव में खुशी का माहौल

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर उर्फ़ शाहपुर निवासी स्वर्गीय आनंद कुमार गौतम के पुत्र अंकित कुमार गौतम का चयन सेंट्रल एक्साइज एवं कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इनकी पोस्टिंग विशाखापट्टनम तेलंगाना में हुई है। अंकित कुमार ने अपने पद पर जॉइनिंग कर ली है। इस बेटे की सफलता से ग्रामवासी गौरवान्वित है। अंकित कुमार गौतम अपनी परिस्थितियों को याद करते हुए बताते हैं पिता का देहांत लगभग 20 वर्ष पूर्व हो गया था। वह पांच भाई बहन है। गरीबी के कारण उन्हें पढ़ाई करने में बहुत दिक्कतें आई। पढ़ाई करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उसके बाद भी मैंने हार नहीं मानी, मेरे परिवार जनों ने मेरा साथ दिया।

मुश्किल को पार कर कर मैं सफलता हासिल की

मुश्किल को पार कर मैंने सफलता हासिल की है। उनकी माता चंद्रेश गौतम ने भावुक होते हुए कहा कि मेरा सपना बेटे को बड़ा अधिकारी बनते देखना का था। आज वह सपना पूरा हो गया। अंकित की सफलता पर परिवार जनों में हर्ष का माहौल है। उनकी माता चंद्रेश गौतम, भाई-बहन सोनू कुमार गौतम, शशि गौतम, दीपशिखा गौतम, पारुल गौतम ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का ताता लगा है। अंकित कुमार गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों व अपने गुरु जनों को दिया है। एक बेहद गरीब परिवार से आने वाले अंकित कुमार गौतम ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा। लेकिन कहते हैं न कि, अगर जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्‍बा हो तो व्यक्ति हर असंभव को संभव बना सकता है।

Leave a Comment