36 सालों से दिल्ली ट्रेन यात्रा से वंचित जनता -तलहा मकरानी

Kiratpur: किरतपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सत्याग्रह संकल्प अभियान 1,2 के अंतर्गत आज सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर 429 वा साप्ताहिक लगातार धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने व संचालन मसरुर सलमानी ने किया सम्बोधन करते हुए युवा इमरान सिददीकी ने कहा अब बहुत देर हो गई सत्याग्रह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है समाज, मीडिया और सोशल मीडिया के युवाओं को सत्याग्रह से जूड कर रेल मंत्रालय भारत सरकार तक दिल्ली ट्रेन यात्रा से वंचित जनता को ठहराव शीघ्र दिया जाए मे अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने में अपना भरपूर योगदान दे।

तालाब मकरानी ने कहा

विश्व का सबसे लम्बा चल रहा सत्याग्रह पवित्र धरना स्थल से सम्बोधित करते हुए संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी पूर्व छात्र नेता ने कहा जनता पिछले 36 सालों से दिल्ली ट्रेन यात्रा से वंचित है। रेल मंत्री प्रभारी लोकसभा नगीना बिजनौर में अनेकों बार भेट करने पर आश्वासन देकर चले जाते हैं शीघ्र ही दिल्ली ट्रेन का ठहराव मिलेगा आखिर वो दिन कब आयेगा आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी जी का नारा वंचितों का सम्मान यहां तो जनता दिल्ली ट्रेन से वंचित है।धरने के पश्चात केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर अमित कुमार राठी को दिल्ली ट्रेन ठहराव हेतु ज्ञापन दिया गया आरपीएफ के इंचार्ज विनोद कुमार, बिजनौर, और हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, जीआरपीएफ, इंटेलिजेंस, एल आई ओ धरने की निगरानी में रहे। पवित्र धरना स्थल पर आज संयोजक तलहा मकरानी , इमरान सिद्दीकी, नन्हा आंदोलनकारी सुल्तान याहया , मसरुर उर्फ अच्छु सलमानी ,मसरुर चौधरी, अंजुम सेफी, चौधरी जगबीर सिंह आदि रहे।

Leave a Comment