Najibabad: ( नसीम उसमानी ): नजीबाबाद में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नजीबाबाद ने पौधारोपण किया। इस मौके पर एसडीएम नजीबाबाद कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे जिंदगी के लिए बहुत ज़रूरी है, सभी को पौधे लगाने चाहिए। गुरुवार को अखिल भारतीय पत्रकार पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकार तहसील पहुंचे, जहा उन्होंने एसडीएम नजीबाबाद के साथ तहसील में पौधारोपण किया। एसडीएम ने पौधे को पानी देते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है, इससे शुद्ध वातावरण के साथ ऑक्सीजन मिलता है, सभी को पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, डॉक्टर आफताब नोमानी, अल्ताफ रज़ा, सुहैल राजू, मयंक कश्यप, शाही अराफात सैफी, गुलजार शेख़, अब्दुल रऊफ, शहजाद नोमानी, डॉक्टर वसीम बारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।