Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में आज एक दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जब जन्म देने वाली माँ ही अपने बेटे की हत्यारन माँ बन बैठी, कलयुगी हत्यारन माँ ने पहले तो अपने चार वर्षीय मासूम बेटे का बड़ी ही बेदर्दी से फावड़े की मदद से गला काट दिया और फिर मृतक बेटे को आग मे झोंक दिया। इस पूरी घटना को कारित करते हुए कलयुगी हत्यारन माँ के हाथ तक नही काँपे। बताया जाता है घर वालो को घटना का पता चला तो उन्होंने आग में जल रहे बेटे को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना। पूरा मामला हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र के जलालपुर हंसना गांव है जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही चार साल के बेटे की हत्या कर षव को जला दिया, इस वारदात से क्षेत्र में हडकं. मच गया। सूचना मिलने पर मोके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कलयुगी हत्यारन माँ को गिरफ़्तार कर लिया और कार्यवाही में जुट गई।