बुडगरा..भोजपुर मार्ग पर जल्द कार्य शुरू होगा पीडब्ल्यूडी विभाग ने लिखित में बताया

Najibabad: ( नसीम उसमानी): नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत खराब हालत में पड़े बुडगरा..भोजपुर मार्ग का जल्द निर्माण कराया जाएगा। आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में शासन को अवगत कराया गया था कि लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड..2 नजीबाबाद के अधीन बुडगरा..भोजपुर मार्ग जोकि ब्लॉक किरतपुर में है और लगभग 3 किमी लंबा मार्ग हैं बेहद खस्ता हालत में पड़ा हुआ है जिस कारण आने जाने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे हो रखे हैं तथा कभी भी कोई घटना घट सकती है इसके साथ-साथ सरकार की गड्ढा मुक्त नीति की भी पोल खुल रही है इसी सन्दर्भ में विभाग के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि शैलेंद्र कुमार सारस्वत ने बताया कि ग्राम भोजपुर से बुड़गरा मार्ग पर ग्राम भोजपुर से मालन नदी तक स्वीकृति प्राप्त है एवं अनुबन्ध गठित है। शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा, जबकि ग्राम बुड़गरा से मालन नदी के पुल तक क्षतिग्रस्त मार्ग वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना में प्रस्तावित है। स्वीकृति प्राप्त होने पर कार्य कराया जाना संभव होगा ।

Leave a Comment