संगठन सचिव बने ज़ैद बिन महताब

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी (पश्चिम) के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने संगठन को मजबूत करने के लिए जनपद बिजनौर के विधानसभा नूरपुर निवासी ज़ैद बिन महताब को संगठन में तत्काल प्रभाव से प्रदेश में संगठन सचिव पद पर नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में नव मनोनीत संगठन सचिव ज़ैद बिन महताब से आशा व्यक्त की है की वह संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी (पश्चिम) के नव मनोनीत संगठन सचिव ज़ैद बिन महताब ने भी राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला को विश्वास दिलाया कि वह संगठन के लिए कार्य करेंगे व संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे। ज़ैद बिन महताब के प्रदेश में संगठन सचिव मनोनीत होने पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भारी संख्या में कांग्रेसियों ने उनको संगठन सचिव मनोनीत होने पर बधाई दी। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया, कुणाल गांधी एडवोकेट, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, रिहान जमाल अंसारी, शारिब अंसारी, जैद एडवोकेट, अवनीश शेखावत, मोहम्मद अज़मी, गुलजार, अमजद, मोहम्मद यावर, शीतल चौहान, कपिल आदि रहे।

Leave a Comment