Nagina: नगीना।बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का नामी हिस्ट्रीशीटर घायल अवस्था में गिरफ्तार।जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात अंतर्गत में पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम लूट चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के क्रम में थाना नगीना देहात पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई।कि गांव परमावाला की ओर से थाना नगीना देहात पर मुकदमा पंजीकृत वांचित एवं 25000/ रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त शहजाद उर्फ मैगी अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से कोई गंभीर घटना घटित करने की फिराक में पूर्व गंगनहर वाली सड़क से कोटद्वार रोड की तरफ आ रहा है। सूचना पर ग्राम टांडा माईदास के जंगलों में पूर्व गंगानहर पर बने डैम पर थाना नगीना देहात पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल राजबहे पर बनी पुलिया से टकरा गई। दोनों बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने कि नियत से फायरिंग करने लगे जिसमें पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षर्थ जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश के दाहिने तथा दूसरे बदमाश के बाएं पैर पर गोली लगी
जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर मय तीन खोखा व 04 जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसमें जानवर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान मुख्य आरक्षी अमित कुमार के गिर जाने से हाथ एवं पर में चोट आई मुख्य आरक्षी को उपचार हेतु सीएचसी नगीना में भर्ती कराया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को सीएचसी नगीना में प्राथमिक उपचार के उपरांत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बिजनौर भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना नगीना देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त शहजाद उर्फ मैगी पुत्र मोहसिन निवासी जब्तागंज पठानपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर शहजाद पुत्र यूसुफ कुरैशी निवासी मोहल्ला मेहंदी बाग थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर शामिल रहा है।पकड़े गए अपराधी अभियुक्त शहजाद उर्फ मैगी के कई आपराधिक इतिहास है।