पुलिस क्षेत्राधिकारी को टैक्सी चालकों के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद से कोटद्वार टैक्सी यूनियन द्वारा संचालित टैक्सी के चालकों के खिलाफ एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक को भारतीय किसान यूनियन खालसा जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य के नेतृत्व में सौंपा गया ,ज्ञापन में जानकारी दी गई कि नजीबाबाद से कोटद्वार जो टैक्सी युनियन के अन्तर्गत टैक्सी संचालित हैं उन टैक्सी चालको के द्वारा सवारी के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। छोटे 10 वर्षीय कम उम्र के बच्चों का टिकट भी उनके द्वारा पूरा लिया जाता है अगर कोई सवारी इस बात को लेकर उनसे बात करती है तो वह सवारी के साथ बुरा व्यवहार करते है, टैक्सी चालको के द्वारा अपनी टैक्सी में सब्जी मण्डी कोटद्वार रोड से कोटद्वार के लिए सब्जी व अन्य सामान भरा जाता है जिससे टैक्सी में बैठी सवारियो को काफी परेशानी होती है ,टैक्सी चालको द्वारा टैक्सी में टैक्सी की क्षमता से अधिक सवारिया भरी जाती है ,ये टैक्सी चालक तेज गति से अपनी टैक्सी को चलाते है और सवारियो की परवाह ना करते हुए अपने चक्कर बढ़ाने के उद्देश्य से सवारियो की जान से खिलवाड करते है। इसी के साथ साथ टैक्सी में टैक्सी चालको द्वारा कुछ सवारियो को बाहर की तरफ खडा भी किया जाता है जोकि गलत है खडी सवारी कभी दुर्घटना का शिकार हो सकती है। ज्ञापन में उपरोक्त मामले में उचित कार्रवाई की मांग किसान यूनियन खालसा के द्वारा की गई ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन खालसा सोनू आदित्य ,जिला सलाहकार मदन गोपाल टोक, नजीबाबाद तहसील महामंत्री पंकज अग्रवाल,नजीबाबाद तहसील उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार रावत, संजय कुमार, विशाल कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment