भनेड़ा टोल प्लाजा पर किसान यूनियन का धरना लगता जारी भाकियू खालसा होगी धरने में शामिल

Bijnor: ( शरीफ मलिक ) किरतपुर थाना क्षेत्र के भनेड़ा टोल प्लाजा पर 2 जुलाई से आज 10 जुलाई तक किसान यूनियन का धरना लगाता जारी है ‌शुरू में तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा यह धरना शुरू किया गया था लेकिन बाद में अनेक किसान यूनियन का समर्थन धरने को मिला इसी के साथ-साथ व्यापार संगठन, भीम आर्मी, सामाजिक संस्थाएं, बार एसोसिएशन आदि का समर्थन धरने को मिल रहा है। बुधवार को नेशनल हाईवे का निरीक्षण करने कुछ अधिकारी पहुंचे और किसान यूनियन से वार्ता की लेकिन वार्ता सफल नहीं रही। भारतीय किसान यूनियन खालसा के जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य के द्वारा धरना प्रदर्शन को समर्थन देने की बात कही गई ।
बता दे की अभी नेशनल हाईवे के पुल अधूरे हैं और अधूरा ही रास्ता है इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा धरना दिया गया है ।क्योंकि टोल बूथ कंपनी के द्वारा 2 जुलाई से ही टोल बूथ पर टोल टैक्स लेने की घोषणा कर दी गई थी लेकिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा इसका विरोध किया गया और लगातार धरना इसी बात को लेकर जारी है कि जब तक पूर्ण रूप से हाईवे तैयार नहीं हो जाता तब तक कोई टोल टैक्स नहीं दिया जाएगा और धरना लगातार जारी रहेगा ।

Leave a Comment