Najibabad: ( नसीम उसामानी ): ऑनलाइन ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा ठगी करने वालो का गिरोह पूरी तरह सक्रिय है ठगी करने वाले नए नए तरीके अपनाकर लोगो को ऑनलाइन झांसे में लेकर चुना लगा रहे है। प्रशासन द्वारा बार बार ठगी करने वालो के खिलाफ दी जा रही चुनौतियों को संज्ञान में लेकर लोग इसका शिकार होने से बच रहे हे और कुछ लोग प्रशासन की चेतावनी को नज़र अंदाज़ कर ठगी का शिकार होकर थाने के चक्कर काट रहे है । इस कड़ी से जुड़ा एक मामला और प्रकाश में आया है। जनवाणी अखबार के तहसील प्रभारी अफजाल अंसारी निवासी किशनपुर आंवला की डीपी लगाकर ठग ने व्हाट्सएप पर लोगो से पैसे की मांग करनी शुरू कर दी । बताया जाता है की पत्रकार अफजाल अंसारी के मोबाइल में सैफ सभी नंबरों पर ठग करने वाले गिरोह ने पैसे मांगने शुरू कर दिए हालाकि अधिकतम उसमे पत्रकार साथी थे जिन्होंने ये समझने में जरा भी देरी नहीं की ये कोई फ्रॉड है और अफजाल अंसारी को फोन कर जानकारी ले ली । अफजाल अंसारी ने सभी लोगो से पैसे डालने को साफ मना कर दिया । अफजाल अंसारी ने करीब 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगो को सूचित कर दिया था के उनके नाम का इस्तेमाल कर पैसे की मांग की जा रही कोई भी व्यक्ति इस ठग गिरोह के झांसे में नहीं आना चाहिए इसलिए सावधान रहे ।
पत्रकारों ने ठगी जीरोके खिलाफ थाने में दी तहरी
शनिवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकारों ने ठग गिरोह के खिलाफ नजीबाबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया की व्हाट्सएप पर अफजाल अंसारी की डीपी लगाकर 8874401275 नंबर से पैसे की मांग किं जा रही हे पत्रकारों ने ठगी करने वाले गिरोह का जल्द पर्दाफाश कर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही । इस दौरान पत्रकार अल्ताफ रजा ने बताया की साइबर ठग पूरी तरह सक्रिय है आपकी जरा सी लापरवाही आपको बहुत भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं आगे उन्होंने बताया की हमारे नगर के जिम्मेदार रमा जैन कॉलेज के डायरेक्टर मठपाल सिंह जी का भी फोटो लगाकर रूपयो की मांग की जा रही इसलिए प्रशासन द्वारा बार बार दी जा रही चेतावनी को संज्ञान में लेकर अपना बचाव करे इसके लिए दूसरो को भी जागरूक करे । इस मौके पर ,अल्ताफ रजा ,अफजाल अंसारी,संजीव ठाकुर,नौशाद सैफी,मयंक कश्यप, सुहैल राजू आदि उपस्थित रहे