Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): साहनपुर मे हुआ एक पुस्तकालय का उद्घाटन नगर पंचायत साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने साहनपुर युवाओं को पुस्तकालय का तौहफा दिया। पुस्तकालय का उद्घाटन नजीबाबाद एसडीएम व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने पुस्तकालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। नजीबाबाद उपजिलाधिकारी ने बताया कि साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने इस पुस्तकालय का निर्माण कर कस्बे वासियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा कदम बढ़ाया हैं। जिससे आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छा संदेश पहुंचेगा। पुस्तक पढ़ने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। पुस्तक से अच्छा कोई मित्र नहीं है। साहनपुर कस्बे की क्षेत्र को संबोधित करते हुए खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि पुस्तक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम
इस पुस्तकालय में गरीब परिवार के बच्चों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि पुस्तकालय कस्बे के लिए उस वक्त कारगर होगा जब लोग अपने बेकार समय में यहां पहुंचकर पुस्तकों से अपना रिश्ता जोड़ेंगे।इस पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकों के अलावा ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें भी रखी गयी है। जो भी इच्छुक व्यक्ति पुस्तकालय में पुस्तक दान देना चाहते हैं,वे भी स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क पुस्तकें दी जाएगी। इस पुस्तकालय भवन में पाठ्य सामग्री के अलावा प्रतिदिन अखबार भी रखा जायेगा,ताकि बच्चों के अलावा ग्रामीण भी अध्ययन कर सकें। प्रतिदिन समयानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिए। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण भी पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें। युवाओं को कहा कि वो अपनी जिंदगी से मोबाईल का उपयोग कम कर खुद को किताबों से जोड़ने की कोशिश करें ताकि उनको अच्छा ज्ञान प्राप्त हो सकें। किसी भी छात्र-छात्राओं को किसी प्रतियोगिता परीक्षा के संदर्भ में किसी प्रकार की जानकारियां चाहिए, बेहिचक उन्हें याद करें।* समस्त समाज सेवी और मीडियाकर्मियों सहित सभी लोगों ने इस नेक पहल ने उनकी प्रशंसा की है। इस मौके पर डा राखी अग्रवाल, नौशाद अख्तर, सुशील, विजय, सरफराज, फहीम, नईम, लईक, जाफर सलमानी, नौशाद सरवरी, नदीम सलमानी, डा इकबाल, नसीम एडवोकेट, सरफराज, फैजान, सफीक, इमरान मंसूरी , हनीफ कफील अंसारी भी मौजूद रहे।