Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा सहारनपुर स्टेट में व्यापारियों की एक सभा हुई जिसमे मुख्य अतिथि नजीबाबाद निवासी कपिल सर्राफ रहे नगर अध्यक्ष सहारनपुर अंजार अहमद की अध्यक्षता में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रफीक अहमद के निवास स्थान पर हुई जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर रचित अग्रवाल प्रदेश मंत्री रईस कुरैशी जिला महासचिव मुकीम कुरैशी जिला उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी जिला प्रवक्ता एवं महामंत्री हर्षित सर्राफ की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जिसमें श्री रफीक अहमद पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका को संरक्षक नदीम अहमद एडवोकेट को जिला प्रभारी मनोनीत किया रिजवान खान एडवोकेट इस्तकार अहमद मोहम्मद शोएब समीउल्लाह अजीम सैफ मोहम्मद जावेद सलीम आलम मोनू इमरान मलिक वासुदेव नौशाद अली मोहम्मद अकरम मोहम्मद इरफान नसीम अहमद शाहिद सैकड़ो व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सदस्यता ग्रहण की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा ने माला पहनकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा कहा कि आप सभी पूरे जिले के नंबर वन व्यापार संगठन से जुड़े हैं आपका संगठन जिले का और पूरे उत्तर प्रदेश का नंबर वन व्यापारियों का संगठन बन चुका है ईमानदारी और पैसे के शोषण न होने के कारण सबका विश्वास उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में बड़ा है क्योंकि कुछ व्यापारी मंडल अपने व्यापार मंडल के नाम पर व्यापारियों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में बिल्कुल भी नहीं है इस अवसर पर जिला प्रभारी नदीम अहमद एवं संरक्षक रफीक अहमद जिला प्रवक्ता एवं महामंत्री शाही सिद्दीकी ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया की हम सब संगठित होकर रहेंगे एकता में शक्ति है किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे ना ही हमारे पदाधिकारी किसी व्यापारी का संगठन के नाम पर आर्थिक शोषण या भ्रष्टाचार नहीं करेंगे कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं व्यापारी एकता जिंदाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन जिंदाबाद के नारे के साथ सभा का समापन किया गया।