जौनपुर और अमेठी की घटना को लेकर पत्रकारों में रोष बड़े आंदोलन की चेतावनी

नजीबाबाद। ( नसीम उस्मानी ): अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद के नेतृत्व में मीडिया कर्मी तहसील परिसर में पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम नजीबाबाद को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए जौनपुर में राज्य मंत्री द्वारा भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने पर पत्रकार को धमकी देने तथा अमेठी में महिला पत्रकार को एसडीएम द्वारा कार्यालय से बाहर निकालने की निंदा करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को ना रोके जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पत्रकारों ने कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों के लिए टोल फ्री करने की भी मांग की गई है। हाशिम अहमद जिला अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो चुका है, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना बेहद जरूरी है। संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जिले भर में आंदोलन चलाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पत्रकारों का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर आफताब नोमानी, डॉक्टर वसीम बारी, अशरफ अली, अफजाल अंसारी, संजीव ठाकुर, नौशाद सैफी, अल्ताफ रजा, शाही अराफात सैफी, मोहम्मद सुहैल, मरगूब हुसैन नासिर, आफताब आलम, कुलदीप राजपूत सहित स्थानीय मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment