Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की जनसुनवाई में उमडा़ लोगों का जन सैलाब क्षेत्र वासियों के चाहिता सांसद चंद्रशेखर आजाद ने नजीबाबाद के गेस्ट हाउस पर जन शिकायते सुनी। नजीबाबाद मैं शनिवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे
जहां पर नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मुआज्जम तथा आजाद समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट फहीम अहमद अंसारी ने क्षेत्र से अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों की व्यवस्था संभाली। जनसुनवाई के दौरान 200 से अधिक जन शिकायतें सामने आई। इस दौरान नजीबाबाद एसडीएम क्षेत्र अधिकारी देश दीपक सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सांसद चंद्रशेखर आजाद द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देशित भी किया गया।
सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के घर
नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सुनवाई के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के घर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान सांसद ने चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के साथ आगामी उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने साहनपुर क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों का दौरा किया। और अपनी आवास के लिए रवाना हो गए।