Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नगर में लगभग पिछले दो महीने से शहर में नगर वासी आवारा कुत्तों के आतंक से बहुत परेशान है ,आवारा कुत्तों के हमलों के डर से रात में पैदल चलना भी खतरनाक हो गया है. आवारा कुत्ते रात होते ही आने-जाने वालों पर हमला करने लगते हैं , मोटरसाइकिल के पीछे काटने के लिए भागते हैं ।गली-मोहल्लों में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या लोगों के लिए खतरा बन रही है।
आवारा कुत्तों की जनसंख्या बढ़ने परपर चिंता जताई
नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमजद सिद्दीकी ने प्रशासन से नगर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से कहां के आखिर आवारा कुत्तों से नगर की जनता को कब निजात मिलेगी। युवा कांग्रेसी नेता अमजद सिद्दीकी का कहना है कि कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। गली मोहल्लों में रहने वाले कुत्ते अब इतने हिंसक हो चुके हैं कि इन कुत्तों के आतंक से बच्चे और बड़े इतने ख़ौफ़ज़दा हो चुके हैं कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है, घर से बाहर निकलते ही कुत्ते हमला कर रहे हैं। आवारा कुत्तों के हमलों के डर से लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में कतराने लगे हैं, नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद देखकर लोग नगर वासी परेशान है कहीं कोई आवारा कुत्ता उन पर हमला न कर दे। नगर के कांग्रेसी नेता अमजद सिद्दीकी ने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से इन आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर पकड़वाकर जंगल में छुड़ने व इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अपील की।