नजीबाबाद: ( नसीम उस्मानी ): पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष पत्रकार विकास कुमार शर्मा से चांदपुर थाना अध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग करने के विरोध में नजीबाबाद के सभी मीडिया कर्मियों ने नजीबाबाद उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। नजीबाबाद तहसील प्रांगण में मीडिया कर्मियों ने चांदपुर थाना अध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा को निलंबित करने की मांग की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन में मीडिया कर्मियों ने दो टूक कहा पत्रकारों का उत्पादन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आपको बता दे पत्रकार प्रेस महासंघ के नगर अध्यक्ष नजीबाबाद आकिफ हुसैन ने कहा पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। जो दबे कुचले लोगो की आवाज उठाकर न्याय दिलाने का कार्य करता है। परन्तु चांदपुर कोतवाली में तैनात थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा षड्यंत्र रच करके कुठाराघात कर रहे हैं बीते दिनों थाना अध्यक्ष के द्वारा संगठन के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा के साथ मर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए की गई अभद्रता जिस पर शिकायत के बावजूद भी आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया वही जिला अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने हेतु दलाल बताकर ट्वीट कराए गए जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।थाना अध्यक्ष चांदपुर का यह कृत्य घोनिंदनीय है संगठन इसकी घोर निंदा करता है तथा मांग करता है थान अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सेवा समाप्त की जाए संगठन अब अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा प्रदेश में अब बिगुल बज चुका है संगठन न्याय न मिलने की स्थिति में आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर इरफान अंसारी, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद इकराम, नादिर खान, शहजाद मलिक, शेर खान, शाकिर अली, सोनू आदित्य, विकास आर्य, जैकी मलिक, नईम सिद्दीकी, मोहम्मद हिफ़ज़ान, हिमांशु तायल अन्य काफी भारी तादाद में पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा।