Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद चाईनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हुए एडवोकेट सलमान से कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सलाउद्दीन सैफी के नेतृत्व में जिला पंचायत वार्ड नं 6 के ग्राम कनकपुर कला के निवासी सलमान एडवोकेट पुत्र शमसाद के निवास स्थान पर पहुंचे।युवा कांग्रेसी नेता अमजद सिद्दीकी व नदीम फारूकी ने हालचाल जाना तथा गर्दन की गंभीर हालत को देखते हुए प्रशासन से मांग करते हैं कि चाईनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा कांग्रेसी जन आंदोलन करनें पर प्रतिबद्ध होंगे इससे किसी भी व्यक्ति की जान जाने का खतरा है चाइनीस मांझे से कई घटनाएं तहसील क्षेत्र में पहले भी घट चुकी है प्रशासन इस और ध्यान दें।