Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव के दौरान मचा हड़काम किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे़ घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव बाजपेई मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पूरा मामला आपको बता दे की नजीबाबाद का है जहां बुधवार को सहकारी गन्ना समिति डायरेक्टर पद के लिए मतदान हो रहा था। पीड़ित पक्ष के प्रत्याशी के पिता ब्रजवीर सिंह ने बताया कि मेरा बेटा सुधीर चुनाव लड़ रहा है ऐसे में केवल चुनाव को निरस्त करने की नीयत से दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारे पक्ष के लोगों से मारपीट की और तमंचा निकालकर कई राउंड फायरिंग करने का भी आ
रोप लगाया।
क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई, उपजिला अधिकारी और बहादुर सिंह ,नजीबाबाद क्षेत्र अधिकारी देश दीपक सिंह, थाना प्रभारी संजय तोमर मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि घटना मतदान बूथ से करीब 100 मीटर दूरी पर हुई है मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है एसपी सिटी का कहना है कि फायरिंग का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है।