Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सनोबर अली कुरैशी एड० सुप्रीम कोर्ट व अशकीन कुरैशी राष्ट्रीय सचिव, हाजी शराफत हुसैन एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव, डॉ राशिद अहमद प्रदेश सचिव स्योहारा, प्रवेज़ आलम युवा जिलाध्यक्ष, दानिश कुरैशी नगर अध्यक्ष चन्दपुर आदि अतिथियों को शॉल उड़ा कर व फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। रविवार की रात्रि में कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड का एक कार्यक्रम नगर अध्यक्ष मंसूर कुरैशी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। जिसमें कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट ने अपने संबोधिन में कहा कि कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड संगठन राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, रोजगार, शादी, महिलाओं को शिक्षा देने सहित कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है।
देश में लगभग 6 करोड़ 50 लाख कुरैशी बिरादरी के लोग निवास करते है
बहुत जल्दी ही आप सब लोगो के सहयोग से दिल्ली में एक विशाल कुरैशी भवन बनाने का कार्य करने पर भी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 6 करोड़ 50 लाख कुरैशी बिरादरी के लोग निवास करते है। जिसमे हमारा कोई भी संगठन कुरैशी बिरादरी के लिए कार्य नहीं कर रहा था। इसलिए हमने काफ़ी खोज करके एक ऐसा संगठन बनने का कार्य किया है। जिसमें देश के कोने कोने से कुरैशी बिरादरी के अधिकारियों, शिक्षित, मुफ्ती, उलेमा हजरात, कारोबारियों सहित हर तबके के लोगों का जोड़ने का कार्य किया और आगे भी कर रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुरैशी ने कहा कि देश में लगभग एक लाख कुरैशी बिरादरी के लोग सभासद, प्रधान, चेयरमैन, विधायक, सांसद बनते है। जिनको हम सब लोगो को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने का कार्य करेंगे। साथ ही देश के लगभग 300 बड़े कारोबारियों और उद्योग पतियों को जोड़ेंगे और अपने टारगेट को पूरा करने का कार्य करेंगे। उसके साथ ही हम संसद और विधानसभा सहित कई चुनाव में अपनी भागीदारी तह करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नफीस कुरैशी ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को जिला संभल में उत्तर प्रदेश के 25 जिला का एक अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें हर जिले से जिम्मेदार लोग अधिक से अधिक संख्या में कुरैशी बिरादरी के लोगे शिरकत करके अधिवेशन को कामयाब करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी यूनुस कुरैशी व संचालन मोहम्मद इब्राहिम एडवोकेट, हाजी मुस्तकीम कुरैशी, नफीस कुरैशी एडवोकेट ने सयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मंसूर कुरैशी, गुलज़ार अहमद जिला मीडिया प्रभारी, अख्तर कुरैशी उर्फ शंभू दादा, शाहनवाज कुरैशी, हाजी जब्बार, इरफान कुरैशी, शमीम कुरैशी, रईस कुरैशी, महमूद अहमद, इकबाल कुरैशी, खलील अहमद, असलम मास्टर, वरीश कुरैशी, शफीक कुरैशी सहित काफी संख्या में कुरैशी बिरादरी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।