Najibabad ( नसीम उस्मानी ): किरतपुर थाना से नजीबाबाद स्थांतरण होकर आये नव नियुक्त थाना प्रभारी नजीबाबाद जय भगवान सिंह की ओर से थाना प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में पहुंचे नगर के पत्रकार ने नव नियुक्त थाना प्रभारी फूलों का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। रविवार को दोपहर थाना प्रांगण नजीबाबाद में नव नियुक्त थाना प्रभारी जनाब जय भगवान सिंह द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पहुंचे पत्रकारो का थाना प्रभारी ने परिचय लेने के पश्चात प्रेस वार्ता में शामिल होने पर धन्यवाद दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान नव नियुक्त थाना प्रभारी जनाब जय भगवान सिंह ने पत्रकार से कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है। आप के सहयोग से ही हम अपराध और अपराधियों को कंट्रोल में रखते है। मैं आप को आश्वासन देता हूँ कि थाने आये सभी पत्रकारो को पूरा सहयोग और सम्मान दिया जायेगा।
इस अवसर पर मौजूद सभी पत्रकारो ने नव नियुक्त थाना प्रभारी जय भगवान सिंह का फूलों का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जैन, इरफान अंसारी, अवधेश शर्मा, मरगूब हुसैन नासिर, टीएस मलिक, निरपाल सिंह जुनेजा, राजपाल सिंह चौहान, शादाब जफर, जकी मलिक, इकबाल कुरैशी, मौहम्मद शाकिर, विकास आर्य, नौशाद सैफी, मयंक कश्यप, नमित सिंहल, मौहम्मद शाकिर शालू, नवाब अली, हिफ्जुर्रहमान फरीदी, नसीम उस्मानी सरफराज अब्बासी, शमीम सिद्दीकी, आफताब आलम, सोनू आदित्य, अनुज शर्मा, संतराम शर्मा पुनीत गोयल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।