Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के कोतवाली रोड़ स्थित संगम पैलेस में पत्रकार साथी अंकित शर्मा के लगन में पत्रकार साथियों के साथ शिरकत कर अंकित भाई को विवाह की बधाई दी।
इस अवसर पर चेयरमैन साहनपुर खुर्शीद मंसूरी जी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष बडे भाई कपिल सर्राफ, प्रबंधक आचार्य आर एन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद भाई हर्षित सर्राफ जी, किसान नेता बाबू राम तोमर जी, डाक्टर एस के जोहर, डाक्टर राजीव अरोड़ा, महेश गुप्ता, पत्रकार साथी बडे भाई एजा़ज़ अहमद, शादाब जफर, नौशाद मुल्तानी, नईम सिद्दीकी,अशरफ अली, नौशाद अहमद सैफी, मयंक कश्यप, शाही अराफ़ात, रिहान अंसारी, हिफ्जुर्रहमान फरीदी, शहजाद मलिक, अवधेश शर्मा, गुलजार कुरैशी, जुनैद अंसारी, नसीम उस्मानी, साहिल, सोनू आदित्य, टीएस मलिक शाकिर अली, राजू सुहेल, आकिफ हुसैन अक्की, विकास आर्य, संतराम शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।