Kiratpur: किरतपुर। मौ रफी साहब शहंशाह-ए- तरन्नुम हिंदी सिनेमा के श्रेष्ठतम पाश्रव॑ गायकों मे से एक महान गायक जिनके लिए सभी ने कहा- क्या फरिश्ता सफर इंसान है
मौ रफी शहंशाह ए तरन्नुम मंत्रमुग्ध करने वाली रुहानी आवाज हर तरह के गीत गाने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऐसे गायक थे जो गीत के हर शब्द को समान महत्व देते थे उनके गाए हुए गीत अमर है दुनिया में जो बहुत से नागरिकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, बहारों फूल बरसाओ, दुनिया के रखवाले, यह दुनिया यह महफिल, हजारों गीत जो दिल को सुकून और जिंदगी का मार्गदर्शन करते हैं। क्या ही अच्छा संदेश जाता मौ रफी साहब को भी भारत रत्न अवॉर्ड से काफी पहले नवाजा जाता। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भारत रत्न अवॉर्ड 2001 में नवाजा गया है ।महान गायक मौ रफी साहब को भारत रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाय यह मेरी भी आवाज है- तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी पूर्व छात्र नेता,सत्याग्रही, स्वतंत्र समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष।