मालन नदी पुल के पास खेत में कटा हुआ पैर मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Najibabad: नजीबाबाद।मालन नदी के पल के पास एक खेत में आदमी का एक पैर कटा पड़ा देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कटे हुए पैर को कब्जे में ले लिया। नजीबाबाद क्षेत्रीय अधिकारी वे थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामला नजीबाबाद के मालन नदी नए पुल के पास का है।जहां
सुबह के समय एक खेत में आदमी का एक कटा हुआ पैर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कटे हुए पैर को कब्जे में ले लिया।गुरूवार को सुबह मालन नदी के पुल के पास खेत में कुछ कुत्ते किसी चीज को नोंच रहे थे। जब कुछ लोगों ने वहां जाकर देखा तो वहां एक आदमी का घुटने से नीचे कटा हुआ पैर पड़ा हुआ था।

नजीबाबाद क्षेत्र अधिकारी व थाना प्रभारी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और नजीबाबाद सीओ अनिल कुमार व थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार पुंडीर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। और डॉग स्क्वायड टीम के वेदपाल ने मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में कुत्ते को घुमाकर घटना के पता लगाने का प्रयास किया परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा।एसएसआई संजय कुमार ने कांस्टेबल आदित्य कुमार व जोगेंद्र विश्नोई के साथ उक्त कटे हुए पैर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त पैर देखने से किसी पुरूष का लगता है। पुलिस का अनुमान है कि शायद किसी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा किसी कारण से मरीज का कटा हुआ पैर वहां कही खोद के दबाया गया हो या नदी में डाला गया हो तो वहां से कुत्ते खींचकर उसे ला सकते है।फिलहाल पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

Leave a Comment