Chandpur: बिजनौर के चांदपुर थाने में तैनात आरक्षी राजन पर पब्लिक के एक व्यक्ति से पैसे मांगने पर मुकदमा दर्ज व गिरफ्तारी बिजनौर एसपी ने रिश्वत मांगने की घटना सत्य पाई जाने पर किया तत्काल प्रभाव से निलंबित।थाना चांदपुर क्षेत्र के पब्लिक के एक व्यक्ति द्वारा थाने पर दी गई थी तहरीर।
बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वाराबिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाए जा रहा है भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभियान के तहत थाना चांदपुर के चौकी जलीलपुर में तैनात आरक्षी राजन को दोषी पाए जाने पर ऑडियो वायरल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तथा थाना चांदपुर में मुकदमा दर्ज कराकर इसकी जांच क्षेत्राधिकार नगीना को सौंप गई।आरक्षी राजन कुमार पर वादी के दो भतीजे को पूछताछ हेतु पुलिस चौकी जलीलपुर बुलाया गया तथा पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ने के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मांग की गई जिसकी ऑडियो वादी के पास है प्रकरण की जांच प्रभारी निरीक्षक तथा चांदपुर से कराई गई तो उक्त शिकायत सत्य पाई गई।जिसके फल स्वरुप पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा आरक्षी राजन उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, तथा आरक्षी राजन के विरुद्ध थाना चांदपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 69 / 24 धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अभियोग पंजीकृत किया गया।विवेचना क्षेत्रअधिकारी नगीना द्वारा की जा रही है पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के इस कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद बिजनौर जनपद में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया था।थाना चांदपुर पर तैनात आरक्षी राजन द्वारा पब्लिक के व्यक्ति से उत्कोच मांगने के संबंध में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।