Najibabad: नजीबाबाद। पुलिस को एक बार फिर अच्छे कार्य के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।नजीबाबाद मे कुछ दिन पूर्व किन्नर हिना के हत्या की सुपारी मामले में पुलिस टीम ने कुछ बदमाशों को पकड़ जेल भेजा था। पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए किन्नर हीना व ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ने फूल माला पहनकर शॉल ओढ़ाकर एक प्रतीक चिन व एक चांदी का पेन देकर पुरी पुलिस टीम को सम्मानित किया था।
नजीबाबाद सीओ सहित कई पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में किसी कारणवश क्षेत्रीय अधिकारी नजीबाबाद अनिल कुमार, कांस्टेबल सोमवीर सिंह, कांस्टेबल निखिल, कांस्टेबल सचिन, व महिला कांस्टेबल साक्षी शर्मा मौके पर मौजूद नहीं थे। इसलिए आज उनको शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर और चांदी का पेन देकर सम्मानित किया गया और तमाम दुआओं से नवाजा भविष्य में तरक्की करने की दुआएं दी।इस मौके पर ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नासिर कुरेशी भी मौजूद रहे शाकिर अली व नासिर कुरेशी ने अपने विचार रखते हुए कहा के आम जनता को इसी तरह पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिस तरह हिना की हत्या के प्रयास को नाकाम करने का सहयोग किया था तभी पुलिस किसी अनजान तक पहुंची और पुलिस ने बदमाशों को मौके वारदात से गिरफ्तार कियाऔर सख्त कार्रवाई की। अगर पुलिस को नगर की जनता का इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा तो नगर में किसी तरह का कोई अपराध नही होगा अपराधी अपराध करने से पहले सो बार सोचेंगा और सभी सुकून के साथ रहेंगे।
किन्नर हिना ने पुलिस को दुआ दी
किन्नर हिना का कहना है लोग हमारी दुआ और बद्दुआ को बड़ी अहमियत देते हैं लेकिन हम किसी को कभी बद्दुआ नहीं देते हम तो समाज में खुद एक बद्दुआ है हम किसी को क्यू बदुआ करेंगे हम तो बस सबके लिए दुआ करते हैं जिस पुलिस टीम ने हमारी हत्या का प्रयास करने वाले गिरोह को पकड़ा है और उनको जेल भेजा है हम उन पुलिस वालों के लिए पांच वक्त की नमाज में उनके पूरे परिवार उनके बच्चों में उनकी तरक्की के लिए दुआ करती हूं और हमेशा करती रहूंगी मैं पूरी पुलिस टीम की आभारी रहूंगी जब तक
जिऊंगी एहसानमंद रहूंगी।