जोगीरामपुरी दरगाह पर इमाम हुसैन का मदीने से कर्बला का सफर का जलूस निकाला

Najibabad: नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगीरमपुरी दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद पर देर रात तक जलूस निकला। जिसमें मजलिस को खिताब करते हुए बताया गया के नवासये रसूल शहीदे कर्बला सरदारे जन्नत इमाम हुसैन का मदीने से इस्लाम को बचाने के लिये अपने वतन को छोड़ कर्बला की तरफ सफर पर जाना पड़ा, क्योंकि कूफे का क्रूर शासक यज़ीद इस्लाम को मिटाने पर उतरा हुआ था और इमाम हुसैन से बैयत का तलबगार था, इमाम हुसैन ने यज़ीद को कहलाया कि मैं नवासाये रसूल तुझ जैसे क़ी बैयत नहीं करूंगा।जलूस से पहले मजलिस का आगाज़ हुआ जिसकी मरसिया ख्वानि फ़िरोज़ हैदर, मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद कुमेल ने क़ी और मजलिस को ख़िताब किया मौलाना अली गाज़ी ने इमाम हुसैन के सफर और कर्बला मेँ इमाम हुसैन क़ी क़ुर्बानियों पर विस्तार से बयान किया।इसके बाद जलूस मेँ ज़ुल्जनाह, ताबूत, झूला और अलम बरामद किये गये,जलूस मेँ नोहा ख्वानि शोबी, साजिद रज़ा, अर्शी आदि ने क़ी जलूस मोला अली के रोज़े से बरामद हो कर रोज़ाये अब्बास, सय्यद राजु, और इमाम हुसैन के रोज़े से वापस आकर दरगाह मेँ सम्पन्न हुआ।जलूस मेँ मौलाना आबिद मेहदी, अता अब्बास,प्रबंधक हुसैन मेहदी, जावेद हुसैन, अमजद अली, क़ुदरत हुसैन, जमाल अहमद, अज़हर अब्बास, समर अब्बास, तथा भारी तादात मेँ लोग शामिल रहे।

Leave a Comment