Nagina: नगीना(।हल्द्वानी में हुई घटना के मद्देनजर व के चलते नगर में सुबह के समय सीओ देव दीपक सिहँ,एसडीएम अवनीश कुमार त्यागी व थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व ने नगर के विभिन्न गली मुहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
जुम्मे की नमाज के मद्देनजर देपहर को फ्लैग मार्च किया गया
जबकि जुमे की नमाज़ के मद्देनजर दोपहर को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज़ के नेतृत्व में सीओ देश दीपक व नगीना पुलिस बल ने फिर फ्लैग मार्च निकाला।यह फ्लैग मार्च चित्तौड़गढ़ चौकी से होता हुआ नगीना पार्क,अकबराबाद चौक,मुहल्ला नूरसराय,मुहल्ला लाल सराय व पुलिस चौकी से होते हुए बाज़ार लुहारी सराय,बाज़ार मझलेटा,बड़े मंदिर,सुनेहरी मस्जिद,सर्राफा बाजार होते हुये थाना परिसर पहुँचा।पुलिस बल के साथ किये जाने वाले फ्लैग मार्च से अपराध नियंत्रण शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज़ ने हल्द्वानी की घटना व आगामी पर्वो आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।