भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की मासिक पंचायत आयोजित

Najibabad: नजीबाबाद तहसील के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष बिजनौर रोहताश सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी रोहितास सिंह ने कहा कि इस देश और प्रदेश में किसानो की हालत बेहद खराब है। किसानों को न तो उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलता है और न ही समय से भुगतान किया जाता है।

किसानों ने मासिक पंचायत में एसडीएम नजीबाबाद को समस्याओं से अवगत कराया

मासिक पंचायत में पहुंचे नजीबाबाद एसडीएम राजबहादुर को किसानों ने तमाम समस्याओ से अवगत कराया। किसानो ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गावो के संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, उन्हे शीघ्र ही सही कराए जाए, पशुधन में हो रही बीमारियों के लिए गांव गांव शिविर लगाए जाए, विधानसभा नजीबाबाद के वन गुर्जरों के आवासों पर शौचालय बनाए जाए, अकबरपुर आंवला से पानाहीमपुर तक पीडब्ल्यूडी की सड़क पर गन्ना निकालने से पेड़ो के गुद्धो से आवाजाही में दिक्कत हो रही है, उसकी उचित व्यवस्था कराई जाए, बढ़िया बिजली घर पर उपभोक्ताओं को गलत बिल दिए जा रहे उनके बिल सही निकाले जाए, कानून गो शरफुद्दीन को भागूवाला से हटाया जाए, संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष छतरपाल सिंह के साथ नांगल थाने में हुई अभद्रता का भाकियू महात्मा टिकैत पुरजोर विरोध करती है, छतरपाल सिंह और समस्त किसान संगठनों के निर्णय का समर्थन करती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी रोहतास सिंह, चौधरी सुखविंदर सिंह, कुलदीप मोर, नीरज चाहल, जितेंद्र हुड्डा, रामोद कुमार, आफताब सिद्दीकी, चौधरी राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार, बरकत अली, रईसुद्दीन अंसारी, मौ. रफी, शहजाद अहमद, बाहर आलम, नरपाल प्रजापति, शमशाद अहमद गुर्जर, अब्दुल हई आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment