बीमारी के कारण पशुओं की मौत से किसानों में भय का माहौल

Bijnor: ( शरीफ मलिक ):बिजनौर के ब्लॉक जलीलपुर की अलग-अलग पंचायत में पशुओं से संबंधित बीमारी फैलने के कारण आए दिन पशुओं की मौत से किसानों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है । जहां पशुपालकों को लाखों रुपए का नुकसान अब तक हो चुका है वही लगातार दम तोड़ते पशुओ से किसानो की कमर टूटना जारी है।

किन गांव में हुई पशुओं की मौत


प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम हीमपुर दीपा सहित जोगी औंधा, रतनपुर खुर्द, टूंगरी रावटी सहित दर्जनों गांव में लगातार होते पशु की मौत से किसानों की कमर टूट गई है। आलम यह है कि एक-एक किसान के चार-चार पशुओं ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है। विशेष बात यह है कि अचानक ही पशु बीमार होता है और तत्काल ही वह है दम तोड़ देता है। उधर डॉक्टरों की टीमों द्वारा भी पशुपालकों के यहां दौरा किया गया। मृतक पशुओं के सैंपल तक लिए गए परंतु कोई बीमारी न तो हाथ लग सकी और नहीं कोई ठोस वजह ही अब तक सामने आ सकी है। गांव वालों ने बताया के हीमपुर दीपा निवासी हरिजन समाज के एक युवक की भैंस ने उस समय दम तोड़ दिया जब उसे अचानक बुखार आया और पशु पालक भांड को हीमपुर दीपा स्थित चिकित्सालय ले गया। वहां उपचार के बाद जैसे ही भैंस घर के लिए चली उसने कुछ ही कदम चलकर बीच सड़क में ही दम तोड़ दिया। हीमपुर दीपा निवासी चौधरी अजयपाल सिंह के भी पांच पशुओं ने एक एक कर दम तो दिया है। ग्राम औंधा में अब तक करीब नौ दर्जन पशुओं के मरने की खबर है। जिसके बाद से किसान में हाहाकार मचा हुआ है।

Leave a Comment