पुलिस परीक्षा देने आया एक सॉल्वर बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आये फर्जी अभ्यर्थी (सॉल्वर) को पुलिस गिरफ्तारी किया है पुलिस के अनुसार जिसके पास से फर्जी दस्तावेज प्रपत्र आईडी कार्ड बरामद हुआ है।अभिनव आलोक पुत्र अनिल कुमार सिन्हा निवासी बरहरवा सिवान थाना ढाका जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार जो के वर्तमान में रेलवे में ट्रैकमैन ग्रुप डी के पद पर तैनात है।

बिजनौर के नूरपुर रोड पर आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया था

दिनांक 17- 2 – 2024 को अभिनव आलोक थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर रोड पर आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के रुटर्स इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पर आशीष कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी रामपुर फुना पोस्ट औरंगाबाद और सिकंदरपुर थाना शिवालाकला जनपद बिजनौर के स्थान पर परीक्षा देने आया हुआ था। स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभिनव आलोक पुलिस ने किया गिरफ्तार जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार जिसके पास से फर्जी दस्तावेज प्रपत्र आईडी कार्ड बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर ने बताई पूरी बात ।

Leave a Comment