बिजनौर में 9 मार्च 2024 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Bijnor: ( शरीफ मलिक ):राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशक जनप न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के अनुपालन में 9 मार्च सन 2024 को अंतराष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रीलिटिगेशन स्तर के दीवानी वाद शामनिया अपराधिक वाद वैवाहिक वाद तथा न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 एन,आई,एक्ट के वाद, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना क्लेम वाद , लेबर वाद,बिजली, पानी बिल वाद ,मेटोमेनियल मेट्रोमोनियल वाद,( तलाक वादों के अतिरिक्त )भूमि अधिकरण वाद,सेवा संबंधित वाद( जिसमें पेंशन वाद भी सम्मिलित है )उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय के लंबित राजस्व वाद ,व अन्य दीवानी वाद (किराया सुखचार अधिकार निषेधाज्ञा सूट वशिष्ठ प्रदर्शन सूट आदि) का प्रमुखता से सुलह समझौते के आधार पर निशुल्क निस्तारण किया जाएगा। सचिव अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीलू मैनवाल जी ने अंतराष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए बताया किस तरह के वादों का निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Comment