Najibabad: ( नसीम उस्मानी )नगर में हुआ एक जिम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमें आधुनिक सुविधाओं व लेटेस्ट मशीनों से लैस है जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता करना है।नजीबाबाद के पलोमा कॉलोनी नगर में एक जिम का शुभारंभ एसडीएम नजीबाबाद व सीओ नजीबाबाद, नायब तहसीलदार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जिम स्वास्थ के लिए बेहद जरूरी है, व्यस्तता से भरी जिन्दगी में व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के लिये समय निकालकर व्यायाम अवश्य करना चाहिये। गुरुवार को नगर की पालोमल कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास अल्फा फिटनेस जिम का शुभारंभ नजीबाबाद एसडीएम राजबहादुर सिंह, सीओ अनिल कुमार सिंह व नायब तहसीलदार सार्थक चावला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एसडीएम, सीओ और नायब तहसीलदार ने जिम की भव्यता व लेटेस्ट मशीनों को सराहा। वही अल्फा फिटनेस के स्वामी सलमान सैफी और उनके पिता हाजी शमीम सैफी ने अतिथियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर एसडीएम राजबहादुर सिंह ने कहा कि पालोमल कॉलोनी में जिम खुलने से आसपास के लोगो को काफी लाभ होगा, युवाओं को एक अच्छा मंच मिलेगा, उन्होंने आगे कहा कि युवा अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहे, आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी में शरीर को फिट रखने के लिए जिम एक महत्वपूर्ण साधन है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में सही स्वास्थ्य के लिए जिम बहुत ही महत्वपूर्ण है। अल्फा फिटनेस के स्वामी सलमान सैफी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं व लेटेस्ट मशीनों से लैस जिम खोलने का उद्देश्य लोगो और खासकर युवाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता जगाना है। इस मौके पर हाजी शमीम सैफी, सलमान सैफी, नफीस सैफी, साहिल अंसारी, इबादत खान, डॉक्टर सबूर अली, दिलशाद सैफी, डॉक्टर सलीम सैफी, आसिफ, मौ. मुताहिर, शहजाद, फिरोज, फहीम सैफी, कैफ, फरमान कुरैशी, रिजवान सैफी, तनवीर खान, मौ.यामीन, वली, सरताज पठान, फरहान, अयान आदि मौजूद रहे।