Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाने का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजुअल किया।इससे जनपद में बढ़ते साइबर अपराध पर ब्रेक लगेगा। इस अवसर पर जिले भर के पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन में मौजूद रहे। आपको बता दे साइबर क्राइम इस समय की सबसे बड़ी अपराध की जड़ बनी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को मजबूती देने के लिए साइबर क्राइम थाना का लोकार्पण किया
इस ऑनलाइन ठगी या नेट के माध्यम से होने वाले अपराधों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर को साइबर क्राइम थाने का विजुअल लोकार्पण कर के सौगात दी।इस अवसर पर जनपद के सभी पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने कहा कि पुलिस के पास साइबर क्राइम से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नही थे।बहुत कम पुलिसकर्मी इस साइबर क्राइम के बारे में परिपक्त थे।लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को मजबूती देने के लिए साइबर क्राइम थानो का लोकार्पण किया।अब साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिस को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध होगी। जनपद की पुलिस से कहा कि जनता को अनेको कार्यक्रम के जरिए जागरूक किया जाए।