Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के रमन वाला में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी पाइपलाइन गुजरती है, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पाइप लाइन में रिसाव को रोकने के लिए फायर मॉक ड्रिल प्रोग्राम किया गया। मॉक ड्रिल प्रोग्राम में फायर विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे मॉडल प्रोग्राम का कार्यक्रम आम लोगों को पाइपलाइन दिशाओं से संबंधित कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए इसलिए जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। मॉक डेल प्रोग्राम में पाइप लाइन में छेद कर पाइप का रिसाव बंद किया गया और आज पर किस प्रकार काबू पाया जाए वह उन तरीकों पर भी प्रदर्शन किया गया। आपदा से संबंधित किसी कैजुअल्टी से बचने के लिए भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी उसका भी प्रदर्शन किया गया मॉक ड्रिल प्रोग्राम में फायर के आधुनिक यंत्रों के माध्यम स से समझाया गया। मॉडल प्रोग्राम में पाइपलाइन प्रबंधक और क्षेत्रीय फायर ऑफिसर और पुलिस विभाग के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण में मौजूद रहे।