नजीबाबाद शिव शक्ति धाम पर कावड़ शिवर का आयोजन

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के कोको कोला रोड पर शिव शक्ति धाम पर एक कॅवड़ती शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकार नजीबाबाद श्री अनिल कुमार जी ने संयुक्त रूप से किया। यह शिविर कई सालों से शिव शक्ति धाम के संस्थापक राजपाल सिंह चौहान द्वारा लगाया जाता है जिसमें कॉवड़तीयो को निशुल्क भोजन दवाई आदि तथा उनके रहने की व्यवस्था शिव शक्ति धाम के कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क की जाती है। इस कॅवड़ती शिविर में हजारों लोग निशुल्क भोजन करके अपनी यात्रा पर चलते हैं।इस कॅवड़ती शिविर में महेश मलिक प्रीति सेन राजीव चौहान धर्मवीर सिंह विनायक चतुर्वेदी संतराम शर्मा अनिल कुमार सक्सेना और आसपास के दुकानदारों एवं नागरिकों का विशेष सहयोग रहता है।

Leave a Comment