वाल्मीकि समाज की बेटी ने किया समाज का नाम रोशन

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर मौहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी सुंदरलाल की बेटी स्वाति रानी ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनकर समाज व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। स्वाति रानी कल जब एस आई की यूनिफॉर्म पहन कर अपने गृह नगर जनपद बिजनौर के कस्बा किरतपुर में पहुंची तो वहा समाज व माता पिता के साथ साथ शहर के लोगों ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वाति रानी का स्वागत किया, वह ढोल बजाते हुए उनके घर तक ले गये, जॅहा सभी लोगों ने मिलकर उन्हें फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। स्वाति रानी के पिता सुंदरलाल एक सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करते थे व वर्तमान में सफाई नायक के पद पर तनात है इन्होंने अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा दी स्वाति चार बहनों में दूसरे नंबर की है।

स्वामी रानी का बचपन से ही यूपी पुलिस में जाकर देश की सेवा करने का सपना था

स्वाति बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रही हैं हमारे पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरा बचपन से ही यूपी पुलिस मैं जाकर देश की सेवा करने का सपना था जो परमात्मा भगवान वाल्मीकि जी के व मेरे माता पिता के आशीर्वाद से आज पूरा हुआ है इससे मैं आज बहुत खुश हूं उन्होंने कहा कि कोई भी सपना पूरा करने के लिए सिर्फ हौसले की जरूरत होती है अगर आप में हौसला है और आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो कोई भी सपना ऐसा नहीं है जो आप पुरा ना सके।

Leave a Comment