Muradabad: ( शरीफ मलिक ): विश्व मानवधिकार परिषद ने पिछले साल की तरह इस साल भी मुरादाबाद कारागार में बंद लोगों को जरूरत का सामान वितरित किया। मुरादाबाद विश्व मानवधिकार परिषद मुरादाबाद की टीम ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक़ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट शादाब कुरेशी,जिला अध्यक्ष मोहम्मद अतहर के नेतृत्व में पूर्व साल की तरह इस साल भी मुरादाबाद कारागार में बंद लोगों को जरूरत का सामान वितरित किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक ने कहा कि सलाखों के पीछे कैद इंसान बहुत मजबूर और बेबस होता है ना किसी को वह अपना दर्द सुना सकता है ना किसी से मदद ले सकता है और ना कोई उसका दर्द सुन सकता है। कुछ लोग आपसी विवाद के चलते सालों से कारागार में बंद है और कोई उनकी स्थिति जानने वाला नहीं है इसलिए हमें चाहिए कि हम अन्य लोगों के साथ-साथ निर्दोष कैदियों की मदद अवश्य करें। प्रदेश उपाध्यक्ष शादाब कुरैशी ने कहा कि बाहर की दुनिया में यदि हमें कोई समस्या पेश आती है तो हम कुछ भी करके उसे समस्या का समाधान निकाल ही लेते हैं मगर जब सलाखों के पीछे कैद लोगों को समस्या होती है उनके लिए सभी रास्ते बंद होते हैं और विश्व मानवधिकार परिषद जहां देशभर में निर्दोष कैदियों की मदद करता है वही निर्दोष कैदियों के निशुल्क मुकदमे भी लड़ने का कार्य करता है। जिला अध्यक्ष मोहम्मद अतहर ने कहा कि अन्य समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज भी अपने आसपास के लोगों वह रिश्तेदारों की मदद को करता है मगर मजबूर कैदियों का ख्याल नहीं रखता रमजान में और ईद के त्योहार पर जहां हम सभी का ख्याल रखते हैं हमें चाहिए कि हम निर्दोष कैदियों की रिहाई में भी मदद जरूर किया करें इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं हो सकता। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शादाब क़ुरैशी,जिला अध्यक्ष मोहम्मद अतहर,जिला महासचिव शहज़ाद अनवर शम्सी,जिला प्रभारी फ़राज़ आक़िल नौमानी,मीडिया प्रभारी अब्दुल्लाह फारूक,जिला सचिव कामरान ज़िया,विधिक सलाहकार राकेश कुमार वशिष्ठ एडवोकेट,जिला प्रमुख महासचिव सुमित कौशिक एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बासित एडवोकेट, जिला सचिव जितेंद्र खंडेलवाल एडवोकेट, जिला संयोजक विपुल अग्रवाल एडवोकेट,राजकुमार एडवोकेट,हिमांषु वशिष्ठ एडवोकेट,राहुल कौशिक एडवोकेट
मुरादाबाद कारागार अधीक्षक,व जेलर मृत्युजंय पाण्डे जी,प्रदेश सचिव ठेकेदार शहाबुद्दीन प्रधान आदि मौजूद रहे।