वंशिका अग्रवाल और रिधिमा अग्रवाल को सम्मानित किया गया

Najibabad : ( नसीम उस्मानी ): अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रिधिमा अग्रवाल को यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला बिजनौर में प्रथम स्थान आने पर व वंशिका अग्रवाल को इसरो में युवा वैज्ञानिक के रूप में चयनित होने अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सफलता के लिए अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार ने दोनों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि दोनों युवतियों ने जनपद में वैश्य समुदाय का नाम रोशन किया है। इस मान सम्मान के लिए रिधिमा अग्रवाल व वंशिका अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, प्रधान जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला संयोजक रोहित अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, महिला जिला महामंत्री मीना अग्रवाल, कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष वासु अग्रवाल, जिला कानूनी सलाहकार वैभव गर्ग एडवोकेट, जिला संगठन मंत्री विजय मोहन गुप्ता, जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी चिराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment