चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने शेरया कंप्यूटर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी नेशेरया कंप्यूटर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। सोमवार को साहनपुर राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज के सामने शेरया कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी द्वारा फीता काटकर किया गया। सना परवीन और पाखी अग्रवाल के कम्प्यूटर सेन्टर का चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने उदघाटन किया।इस मौके पर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि बच्चों को कम्प्यूटर की नोलेज होनी जरुरी है, डिजिटल तकनीक का दौर है। हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की अवश्यकता हो गयी है। ऐसे में बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण मिलना जरुरी है। मैं आशा करता हूं कि हमारे क्षेत्र के बच्चे इस कंप्यूटर सेंटर पर आकर इसका फायदा उठाएंगे उन्होंने कंप्यूटर सेंटर स्वामी से कहा जो भी बच्चा आपके कंप्यूटर सेंटर पर आए आप उसको अच्छा प्रशिक्षण दे ताकि एक दिन व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर करन चौधरी और सुरेन्द्र कुमार बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment