Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने चलाया अभियान। सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण चेतावनी देते हुए कहां के दोबारा करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई।किरतपुर में अतिक्रमण के समस्या के खिलाफ बृहस्पतिवार को नगर के स्टेशन चौराहा नगीना रोड बस स्टैंड मंडावर रोड मुख्य स्थान पर उप जिलाधिकारी व सीओ नजीबाबाद देश दीपक के निर्देश पर किरतपुर मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़काम मच गया प्रशासन ने तीन दर्जन से ज्यादा अवैध कब्ज़ा हटाए इस दौरान तमाम दुकानदारों ने खुद ही अपने कब्जे हटा लिए अतिक्रमण से लोगों का राह चलना दुर्बल हो गया था दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण क़र दुकान बढ़ा रखी है आए दिन मार्ग पर जाम लगता रहता है जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान इस अभियान में मौजूद रहे किरतपुर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पालिका सफाई लिपि सुरेंद्र सिंह ज्ञानेश्वरनंद बाबूराम गोपाल दत्त शर्मा सुंदर सिंह प्रेम कुमार मुस्तकीम उमेंद्र प्रशांत नासिर अदनान अज़हर नौमान आदि अधिकारी का कर्मचारी मौजूद रहे।