राधे राधे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

Najibabad: ( अनिल सक्सेना ): नजीबाबाद में राधे राधे वेलफेयर सोसाइटी ने एक आंखों की जांच और उनके ऑपरेशन के लिए एक कैंप गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आंखों की जांच कराई। रविवार को नजीबाबाद के गायत्री शक्तिपीठ में डॉक्टर आभा महेश्वरी ने अपने स्वर्गीय पति की स्मृति में एक आंखों का कैंप निर्मल मिशन फार विजन समिति एवं डॉक्टर गुरविंदर सिंह नेत्रदान कार्यकर्ता मुरादाबाद द्वारा संचालित निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर का शांतिकुंज गायत्री शक्तिपीठ में आयोजन किया।

शिविर में ऑपरेशन के लिए 40 50 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया

जिसमें निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश से कुचल एवं योग्य चिकित्सकों की टीम ने लगभग 500 लोगों को नेत्र संबंधी समस्याओं जैसे मोतियाबिंद जालना पानी आना इत्यादि का इलाज एवं चश्मा की जांच एवं ऑपरेशन के लिए 45 50 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया इसमें डॉक्टर किरण कैंपऑर्गेनाइजर संजय बर्थवाल ऑप्टोमेट्री डॉक्टर किरण कुलविंदर डॉक्टर मोहित डॉक्टर मनीष आदि ने कैंप मैं सहयोग दिया। इस सेवा कार्य में राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी की ओर से क्लब की अध्यक्षता नीलम महेश्वरी सचिब नीरू तागरा कोषाध्यक्ष संदीप महेश्वरी संयोजिका मनीषा शर्मा शर्मा एवं सभी सक्रिय सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा।

शिविर में गायत्री शक्तिपीठ के सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी लोगों का सहयोग रहा

नवोदित कार्यकर्ता अर्पित वर्मा ने पूर्ण समर्पण से कार्य किया इस सीरियल में श्रीमती इंदु वाला महेश्वरी एडवोकेट विजय महेश्वरी पूनम माहेश्वरी डॉक्टर जोहर मोहित श्वेता महेश्वरी प्रफुल्ल वशिष्ठ आरती राधिका रजनी अंजू सुलेखा श्रीमती खुशबू वर्मा निखिल वर्मा राजेश टागरा संजीव अग्रवाल प्रोफेसर कैसी मतपाल आदि नेवी इस कैंप में अपनी सहभागिता दिखाई तथा वरिष्ठ नागरिक समिति नजीबाबाद की ओर से भी इस कैंप को चलाने के लिए विशेष सहयोग और अपनी उपस्थिति दी तथा गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ता घनश्याम सिंह राजकुमार भटनागर और पुजारी संजय शर्मा के साथ गायत्री शक्तिपीठ के सभी कार्यकर्ताओं का इस कैंप को चलाने में विशेषसहयोग रहा। अंत में सभी कार्यकर्ताओं को राधे-राधे वेलफेयर समिति की अध्यक्ष नीलम माहेश्वरी में इस कैंप में आने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment