Najibabad: नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों का जल्द होगा निर्माण विधायक हाजी तसलीम द्वारा विकास के लिए किए जा रहे हैं अधिक प्रयास।विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद की कुछ सड़कें जो अत्यन्त खराब थी जो गन्ना विभाग के अंतर्गत आती हैं। जिन पर सालों से निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
विधायक हाजी तसलीम अहमद का प्रयास
नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद द्वारा कई बार विधानसभा में प्रश्न करने तथा प्रस्ताव भेजने पर आज मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग व प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कर दी गई हैं। जल्द ही इस सड़कों के टेन्डर विभाग की ओर से जारी कर दिये जायेंगे जिसके उपरांत कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
जिन सड़कों का होगा निर्माण कार्य
ये नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र की सड़कें निम्न हैं।
- लालपुर सौजीमल से बालावाली रेलवे स्टेशन तक 1200 मी0
- राजारामपुर से कल्हेड़ी तक 1950 मी0।
- हरेवली से दिनौड़ा दिनौड़ी 1500 मी0।
- हरेवली से चमरौला सैदपुरी मार्ग 1700 मी0।
- बड़िया हट्टी बाबा चौराहे से जट्टीवाला मार्ग 2000 मी0।
- गाजीपुर कुतुब से ज्वालीलाला मार्ग 500 मी0।
- इब्राहीपुर बावन उर्फ नंगला से करमसखेड़ी मार्ग 1200 मी0।
- पीडब्ल्यूडी रोड से महावतपुर बिल्लौच मार्ग। 750 मी0।
- महावतपुर बिल्लौच से रामकली स्मारक विद्यालय तक मार्ग 610 मी0।
- मुरशदपुर रेलवे स्टेशन से अलावलपुर नैनू मार्ग 1900 मी0।
- कोटद्वार रोड से चीनी मिल फार्म मार्ग 725 मी0।
- पूरनपुर गढ़ी से सौपुरी मार्ग 300 मी0।
- मिलक से टांडा मार्ग 1000 मी0।