Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से संगठन के जिलाध्यक्ष की माता व संगठन के सदस्य की बुआ के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर पत्रकारो ने श्रद्वांजलि दी। शुक्रवार को अम्दू खां पत्रकार व डाक्टर वसीम बारी के आवास स्थित सलाम नजीबाबाद के स्टूडियो में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से संगठन के जिलाध्यक्ष मौहम्मद हाशिम की माता व संगठन के सदस्य सुहेल राजू की बुआ के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओ को पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रहकर श्रद्वांजलि दी। शोक सभा में डाक्टर वसीम बारी के द्वारा तिलावत ए कुरआन से करते हुए दोनों मरहूमीन के लिए दुवाए मगफीरत कराई। शोक सभा में पत्रकार मरगूब हुसैन नासिर, शादाब जफर,अशरफ अली, अल्ताफ रजा़, नौशाद अहमद सैफी, शाही अराफ़ात सैफी, रिहान अंसारी, आफताब आलम, जुनैद अंसारी, डाक्टर वसीम बारी,नसीम उस्मानी, शमीम सिद्दीकी, शेख गुलजार, मयंक कश्यप, आदि पत्रकार मौजूद रहे।
